मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में भारी टैरिफ लगने के बाद सऊदी अरब का रियाद अब सुर्खियों में आएगा। वहां हस्तशिल्प उत्पादों के निर्यात की बढ़ती संभावनाओं को तलाशने के लिए हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) का दल एक खास मौके पर पहुंचेगा। इस दल में मुरादाबाद के निर्यातक एवं ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य सलमान आजम शामिल होंगे। सलमान आजम ने बताया कि सऊदी अरब में भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों के निर्यात की संभावनाएं बढ़ने का परिदृश्य दिख रहा है। जिसकी झलक नौ सितंबर से रियाद में आयोजित होने जा रहे फेयर में देखने को मिल सकती है। इन्हीं संभावनाओं का व्यापक स्तर पर पता लगाने के लिए ईपीसीएच की यह पहल होने जा रही है। अमेरिका में भारी टैरिफ लगने से पैदा हुए हालात के बीच मुरादाबाद समेत देशभर के हस्तशिल्प निर्या...