मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अरबी सब्सिडियरी पढ़ने वाले भी बीपीएससी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति के योग्य हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिले के अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी किया है। अध्यापक नियुक्ति में इसपर विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विवि से सब्सिडियरी में अरबी लेने का मामला है। पहले और दूसरे साल 50-50 अंक की अरबी पढ़ने वाले इस नियुक्ति के पात्र होंगे। इन अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति में मौका मिलेगा। विधानसभा में भी इसपर सवाल उठाया गया था। टीआरई वन और टू में पास हुए ऐसे अभ्यर्थियों की अब नियुक्ति होगी। इन अभ्यर्थियों को इस निर्देश के बाद राहत मिली है। हाईस्कूल में इनकी नियुक्ति होगी। उपनिदेशक ने विश्वविद्यालय से मांगा था मंतव्य विधानसभा में मामला उठने के बाद माध्यमिक शिक्षा...