बिजनौर, अप्रैल 23 -- मोहल्ले में अरबी पढ़ने गई नौ वर्षीय बच्ची पर एक युवती ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन बच्ची को जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया। कोतवाली शहर के मोहल्ला बुखारा निवासी दिलशाद की नौ वर्षीय पुत्री मिस्बाह मोहल्ले में ही अबरार अहमद की पत्नी सईदा के पास कई अरबी शिक्षा (सिपारा) पढ़ने जाती है। मंगलवार को करीब 11 बजे मिस्बाह सईदा के पास सिपारा पढ़ने गई थी। परिजनों के मुताबिक सईदा रिश्तेदारी में बास्टा गई थी। घर पर अबरार और पुत्री महजबी (18 वर्ष) मौजूद थी। अचानक महजबी ने किसी बात से गुस्सा होकर मिस्बाह पर चाकू से कई वार कर दिए। बच्ची की चीख सुनकर अबरार व आसपास के लोग पहुंच गए। मिस्बाह को जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिय...