नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- कई ऐसी सब्जियां हैं जिन्हें सूखा और ग्रेवी, दोनों तरह से बनाकर खाया जाता है। ऐसी ही एक सब्जी का नाम अरबी है। अरबी खाने में तो बहुत टेस्टी होती है लेकिन उसे काटते समय हाथों में खुजली और जलन होने लगती है। यही वजह है कि कई बार कुछ महिलाएं इस सब्जी को खरीदने से बचती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप अरबी को बिना खुजली के भी कुछ आसान से घरेलू नुस्खों की मदद से बिना किसी परेशानी के काट सकते हैं।बिना जलन और खुजली के अरबी को काटने के टिप्सठंडा पानी अरबी छीलने के तुरंत बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें। यह त्वचा पर मौजूद अरबी के रस को हटाने में मदद करता है, जो खुजली का कारण बनता है।सिरका एक कटोरी में थोड़ा सा सिरका लेकर उसमें कुछ देर अपने हाथ डुबोकर रखें। सिरका हाथों की खुजली को कम करने का असरदार उपाय है।नींबू का रस नींबू...