नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जहां भी जाते हैं, वहां एक अलग ही माहौल बन जाता है। सलमान प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। वो चाहे कितना भी बिजी क्यों न हो, लेकिन परिवार के लिए क्वालिटी टाइम निकाल ही लेते हैं। ऐसे में बीते दिनों सलमान खान अपने भाई अरबाज खान और शूरा खान की मैरिज एनिवर्सरी फंक्शन में पहुंऐ। इस दौरान का एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सलमान, अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बाद वो शर्मा जाते हैं।इस लुक में पहुंचे भाई की एनिवर्सरी बुधवार को अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया। एनिवर्सरी पार्टी में पूरा खान परिवार मौजूद था। इस दौरान सलमान पैपराजी के सामने जमकर पोज देते दिखे। पार्टी में सलमान ब्लैक टीश...