नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया है। बता दें, 5 अक्टूबर के दिन अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया। तीन दिन तक शूरा अपनी बेटी के साथ हॉस्पिटल में ही भर्ती रहीं। वहीं आज यानी बुधवार के दिन अरबाज अपनी नन्ही परी और पत्नी काे घर ले गए जहां पर पूरे खान परिवार ने उनका स्वागत किया।बेटी का नाम घर पहुंचने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशियां साझा करते हुए बेटी के नाम का खुलासा किया। कपल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह।' वहीं पोस्ट में उन्होंने अपनी लाडली का नाम रिवील करते हुए बताया कि वे अपनी लाडली को 'सिपारा खान' कहकर पुकारेंगे। View this post on Instagram A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

'सिपारा' का मतलब 'सिपारा' नाम का मतलब बे...