नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- अरबाज खान और शूरा खान अक्टूबर में ही बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने बेबी के नाम की अनाउंसमेंट के साथ फैंस को गुड न्यूज दी थी। उन्होंने लिखा था कि उनकी बेटी सिपारा का जन्म हुआ है। अब अरबाज और शूरा ने अपनी बेटी की झलक फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि दोनों ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है बल्कि छोटी-छोटी झलक दिखाई है।क्या है फोटोज में दोनों ने 2 फोटोज शेयर की हैं जिसमें एक में अरबाज ने बेटी के पैर को पकड़ा है तो वहीं दूसरी में बेटी ने अरबाज के अंगूठे को पकड़ा है। इन फोटोज को शेयर कर लिखा है, 'छोटे हाथ और छोटे पैर लेकिन हमारे दिल का बड़ा हिस्सा हैं सिपारा खान।' View this post on Instagram A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

अरबाज-शूरा की स्टोरी अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 में कुछ समय के रिलेशनशिप के...