आजमगढ़, जुलाई 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। अमेरिका के अरबपति बिल गेट्स पूर्वांचल में धान की खेती कराएंगे। उनकी संस्था बीएमजीएफ की मदद से कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां में हाईब्रिड धान की 27 किस्मों पर शोध शुरू हुआ है। भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान हैदराबाद की मदद से यहां धान की अलग-अलग किस्मों की नर्सरी लगाई गई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पूर्वांचल के जिलों के मौसम के अनुकूल धान की स्थानीय किस्मों के साथ तुलनात्मक अध्ययन करेंगे। इसके बाद बेहतर प्रजाति का चयन कर धान का नया बीज पूर्वांचल के किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र कोटवां में विदेशी सहायता से प्राप्त परियोजना का शुभारंभ हुआ है। पूर्वी भारत में धान की हाईब्रिड एवं उच्च उत्पादक किस्मों का परीक्षण शुरू हुआ है। इस योजना को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमफजीएफ) से ...