नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दुनिया के अरबपतियों अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का खोया रुतबा एक बार फिर वापस मिल गया है। टॉप-20 से बाहर हुए अडानी की एक बार फिर इसमें एंट्री हो गई है। वहीं, भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 18वें पोजीशन पर और मजबूत हुए है। घरेलू शेयर मार्केट में सोमवार को लौटी रौनक से दोनों अरबपतियों के संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ। अडानी की संपत्ति में 5.74 अरब डॉलर तो अंबानी के नेटवर्थ में 1.40 अरब डॉलर की उछाल दर्ज की गई। अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार बढ़त से अडानी की दौलत भी बढ़ी और रुतबा भी। अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर चढ़े तो इनकी दौलत में भी इजाफा हुआ।100 अरब डॉलर क्लब के द्वार पर अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से मह...