नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- दुनिया के अरबपतियों की सूची में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। एलन मस्क का दबदबा कायम है। टेक दिग्गज कंपनी ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन से दुनिया के सबसे अमीर का ताज अब और दूर हो गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी एक पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि, गौतम अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। बता दें बुधवार को चंद घंटों के लिए एलिसन टेस्ला के एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। हालांकि, कुछ ही घंटों में मस्क को यह खिताब वापस मिल गया। अब गुरुवार को मस्क और एलिसन की संपत्ति में बड़ा बदलाव आया। एलन मस्क की दौलत गुरुवार को 15 अरब डॉलर बढ़कर 399 अरब डॉलर पर पहुंच गई। वहीं, लैरी एलिसन की दौलत में 19.90 अरब डॉलर की सेंध लग गई। इसका असर यह हुआ कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स...