नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- लगातार दूसरे दिन दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कभी मस्क की अरबपति नंबर वन की कुर्सी के खतरा बन रहे लैरी एलिसन अब काफी पिछड़ गए हैं। एलिसन का रुतबा भी घटा है और दौलत भी। उन्हें गूगल अल्फाबेट के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने पछाड़ कर चौथे नंबर पर कर दिया है। अब टॉप-3 पर टेस्ला के एलन मस्क और गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन हैं। दरअसल अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन टेक शेयरों में तेजी दिखी। इससे एआई के दिग्गज अमेरिकी अरबपतियों के नेटवर्थ में उछाल दर्ज की गई।साल 2025 के सबसे बड़े गेनर इस साल के सबसे बड़े गेनर्स अब लैरी पेज हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनकी दौलत में इस साल अबतक 108 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं, दूसरे नंबर पर सर्गेई ब्रिन हैं, जिनकी दौलत इस साल 9...