रांची, अगस्त 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के गोंदा थाने की पुलिस ने आपराधिक साजिश रच रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ अरबन हाट के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुकुरहुट्टू के सौरभ तिर्की और कांके सेरमटोली निवासी रितेश गाड़ी शामिल है। इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा और भुजाली बरामद हुआ है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार को अरबन हार्ट के पास अर्धनिर्मित मकान में अपराधियों के जुटे होने की गुप्त सूचना मिली। गोंदा थानेदार अभय सिन्हा के नेतृत्व में गठित टीम ने अरबन हाट के बगल में स्थित भवन में छापेमारी की। पुलिस की टीम को देखकर अपराधी भागने लगे, जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लूटपाट की घटना को अंज...