अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अरनी चौराहे पर दो पक्षों में विवाद, दो लोग घायल n खैर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर फैलते तनाव को रोका खैर, संवाददाता। टेंटीगांव रोड स्थित अरनी चौराहे पर गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। समय रहते खैर पुलिस के पहुंच जाने से स्थिति बिगड़ने से बच गई। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, धर्मपुर निवासी कुछ लोग पास के एक गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अरनी चौराहे पर उनकी बस रुकी तो कुछ युवकों ने ढकेल से केले खरीदे। इसी दौरान ढकेल संचालक और युवकों के बीच कहा-सुनी हो गई। दोपहर में लौटते समय युवक फिर उसी ढकेल के पास पहुंचे, जहां बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज में बदल गई और दोनों समुदायों के बीच मारपीट हो गई। विवाद फैलते ही आसपास के लोग भी मौके पर...