छपरा, मई 31 -- एनजीटी में मामले की हुई सुनवाई मढ़ौरा चीनी मिल के कृषि फार्म में कूड़ा डंप किया जा रहा है छपरा, नगर प्रतिनिधि। कटसा, अरना कोठी,कूड़ा डंपिंग मामले में एनजीटी ने जिलाधिकारी को पक्ष रखने को कहा है। मामले की एनजीटी के पूर्वी खंडपीठ में सुनवाई हुई। कटसा ग्राम के सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने शिकायत की थी कि छपरा छपरा नगर निगम द्वारा मढ़ौरा चीनी मिल के कृषि फार्म में असंवद्र्धित कच्चा कूड़ा डंप किया जा रहा है जिसके चलते भूजल व वायु प्रदूषण और बीमारियों के फैलने का भी खतरा है । उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी पूर्वी क्षेत्र की खंडपीठ ने संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। साथ ही एक समिति का गठन कर जिसके नोडल अधिकारी जिला अधिकारी होंगे और जिसमें केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वि...