प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और खालसा की माता साहिब कौर के पवित्र जोड़ा साहिब की गुरु चरण यात्रा गुरुवार को वाराणसी के लिए प्रस्थान हो गई। यात्रा को रवाना करने से पहले श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुद्वारा खुल्दाबाद में कीर्तन-दरबार व अरदास का आयोजन किया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में संगत ने पावन निशानियों का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, तो वहीं रागी जत्थों ने मधुर शब्द कीर्तन भी किया। इस दौरान गुरुद्वारा परिसर 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के जयघोष से गूंज उठा। सभा के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि प्रयागराज में संगत ने जिस श्रद्धा, सेवा व प्रेम से यात्रा का स्वागत किया, वह अनुकरणीय है। सभा के पदाधिकारियों ने यात्रा को रवाना करने के दौरान पावन निशानियों के फिर से दर्शन किए...