आगरा, अगस्त 1 -- अरतौनी में नेशनल हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित सिंह ग्रामीणों के साथ हनुमान मंदिर के सामने अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल कर धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष ने बताया कि अरतौनी के ग्रामीणों को हाइवे पार करने के लिए कई किलोमीटर चक्कर लगाने पड़ते है। दूरी बचाने के प्रयास में यहां के लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। यहां अंडरपास की जरूरत है। कहा गया कि समस्या का समाधान होने तक धरना जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...