इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- 1108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह फोटो.33. अरण्य मंथन कर अग्नि भगवान को प्रकट करते यज्ञ सम्राट रामदास महाराज फोटो.34. महायज्ञ के प्रथम दिन यज्ञ कुंड में आहुतियां डालते श्रद्धालु इटावा, संवाददाता। इष्टिकापुरी (इटावा) की धरा पर चल रहे 1108 कुण्डीय मृत्युंजय माँ पीतांबरा महायज्ञ के अंतर्गत सोमवार को एक अत्यंत पवित्र एवं दिव्य अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। यज्ञ मण्डप में प्रवेश के पश्चात अरण्य मंथन के माध्यम से अग्नि भगवान का प्राकट्य विधिवत सम्पन्न हुआ।अग्नि भगवान के प्राकट्य के बाद महायज्ञ में आहुतियां की गूंज शुरू हो गई ।पहले दिन यज्ञ करने वाले श्रद्धालुओं में अपार उत्साह दिखाई दिया । सैकड़ों वेदपाठी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में जब अग्नि प्रकट हुई, तो सम्पूर...