बलिया, जनवरी 6 -- लालगंज। मुरली छपरा ब्लॉक के शिवपुर कपूर दियर सेमरिया स्थित रामानुज आश्रम में चल रहे श्रीमद् भागवत व लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को वैदिक विधि से पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश कर 33 कोटी देवी देवताओं का आह्वान किया गया। साथ ही आरणि मंथन कर अग्नि उत्पत्ति जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राधाकृष्णाचार्य की उपस्थित में हवन शुरू हुआ l यज्ञ में प्रधान वेदी सहित कुल पांच वेदियों का निर्माण कराया गया है l यज्ञाचार्य अजय शास्त्री, धीरज शास्त्री, अभिमन्यु शास्त्री तथा स्थानीय योगेंद्र नाथ दूबे, शमेंद्र उपाध्याय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधान यजमान हरेराम सिंह एवं जयप्रकाश यादव द्वारा पूजन अर्चन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...