कोडरमा, अक्टूबर 6 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में कोडरमा-जयनगर रोड के किनारे स्थित अरघोती नदी छठ तालाब इन दिनों बदहाली की स्थिति में है। तालाब का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है और इसके कारण स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। नगर पंचायत की ओर से अब तक कई बार सफाई अभियान चलाने की बातें हुईं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आने वाले दिनों में छठ पर्व जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को देखते हुए इस तालाब की स्थिति नगर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। छठ पर्व के दौरान इसी तालाब में हजारों श्रद्धालु सूर्य उपासना के लिए जुटते हैं, लेकिन दूषित और बदबूदार पानी श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ जैसा प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरघोती नदी में आसपास के कई वार्डों के नाले का पानी ...