रांची, मई 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। जिले में चल रही सड़क परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं। इन परियोजनओं के रैयतों को मुआवजा राशि देने को भी कहा गया है। उन्होंने शनिवार को सड़क परियोजनाओं की समीक्षा में निर्देश दिए। डीसी ने अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क चौड़ीकरण के रैयतों को एक माह में मुआवजा देने का निर्देश दिया। बिजली पोल शिफ्ट करने को भी कहा। पंडरा-कांके हॉलिडे होम एवं बरियातू-बड़गाई-लेम बोड़ेया परियोजना की समीक्षा करते हुए दोनों परियोजना के रैयतों का भुगतान पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि सड़क का कार्य तेजी से पूरा हो जाए। डीसी ने भारतमाला परियोजना के शेष रैयतों का भुगतान एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया,साथ ही एनएचएआई के किए जा रहे कार्य में जो उत्पन्न हो रही बाधा को ओरमांझी सीओ को पुलिस बल के सहयोग से ...