रामगढ़, मई 12 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नौजवान संघर्ष समिति ने रविवार को अरगड्डा दुर्गामंडप के प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। लगाए गए जांच शिविर में शार्प साईट रांची के सौजन्य से आंख की जांच की गई। ग्रामीणों के आंखों की जांच डॉ अफरोज आलम ने की। जबकि ग्रामीणों के स्कीन संबंधी रोग की जांच डॉ रेशमा शमशी ने की। जांच में ताज अफजल, विशाल, जय, ज्योति, सैयद इम्तियाज अहमद, एमकेटी आशीष प्रकाश, मारूति नंदन और अधिकारी राहुल जायसवाल ने सहयोग किया। नौजवान संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणधीर गुप्ता ने बताया कि 74 लोगों के आंखों की जांच और 58 लोगों की स्कीन संबंधी रोग की जांच की गई है। उन्होंने जांच के लिए डॉक्टरों की टीम का आभार जताया। मेडिकल कैंप को सफल बनाने वालों में रणधीर गुप्ता, सुशील सिंह, अमरलाल महतो, प्रशान्त बेलथरिया, अन्नू सिंह, गरीब...