रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। बी स्ट्रांग क्लासिक जिम अरगडा के तत्वावधान में दुर्गा मंडप परिसर में रविवार को झारखंड स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एंड मैन फिजीक प्रतियोगिता हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी एवं बड़कागांव की पूर्व विधायीका अंबा प्रसाद तथा बतौर विशिष्ट अतिथि रणधीर गुप्ता उपस्थित थे। प्रतियोगिता की शुरूआत मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर की गई। आयोजकों ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग एवं मेन फिजीक प्रतियोगिता 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को आठ केटेगरी में बांटा गया है। 50 केजी से नीचे, 50-55, 55-60, 60-65, 65-70, 70-75, 75-80 एवं 80 से ऊपर। जबकि मैन फिजीक प्रतियोगिता को दो केटगरी में बांटा गया है। 165 सेंटीमीटर ऊंचाई से नीचे एवं 165 सेंटीमीटर ऊंचाई से ऊपर। बाद में इन सभी केटे...