रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा महाप्रबंधक एस के झा के दिशा निर्देश पर अरगड्डा में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी अवैध खनन के विरोध में सीसीएल सुरक्षा विभाग ने कारवाई की है। अवैध खनन स्थल के मुहाने को भरा गया है। रामगढ़ वन प्रमण्डल पदाधिकारी नीतीश कुमार के पहल से उपलब्ध कराए गए फैक्ट्री के ऐसे कई अवैध खनन स्थल को पूरी तरह भरकर बंद किया गया। इस संबंध में अरगडा क्षेत्र के अधिकारी दीपक कच्छप ने बताया कि झारखण्ड इस्पात फैक्ट्री प्राईवेट लिमिटेड हेसला के उत्तर दिशा में असामाजिक तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन किए जाने के बात सामने आ रही थी। जिसके बाद अरगडा महाप्रबंधक एसके झा के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा किराए पर उपलब्ध कराए गए जेसीबी के माध्यम से बिहार फाउंड़ी फैक्ट्री के द्वारा उपलब्ध कराए गए हाईवा से रिज...