रामगढ़, सितम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने साहू स्टोर में दुकान कस सीट तोड़कर दुकान से 5 हज़ार रुपये नगद सहित कई समान लेकर भाग निकले। इस संबंध में दुकानदार रामेस्वर साव ने कहा कि हर दिन की भांति वह शुक्रवार की रात दुकान बंद कर अपने घर गया था। शनिवार की सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा है और दुकान का सीट टूटा हुआ है। दुकान में रखे लगभग 5 हज़ार रुपये नही है इसके अलावा कई समान भी दुकान से चोरी हुई है। दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना रामगढ़ थाना को दी। सूचना पाकर रामगढ़ पुलिस अरगड्डा बाजार पहुचकर दुकानदार से चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की। अरगड्डा दुकानदार संघ के अध्य्क्ष लालू सिंह और मांडू विधायक प्रतिनिधि छोटू पटेल ने घटना का अविलंब खुलासा का मांग किया। साथ ही क्षेत्र में पुलिस की ...