रामगढ़, दिसम्बर 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारियों और वालीबॉल प्रतियोगिता तैयारी समिति के लोगों ने मंगलवार को गिद्दी फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। अरगड्डा क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार के निर्देश पर एसओपी राजीव कुमार, एसओईएंडएम अमरेंद्र कुमार, एसओसी नासिर तौहिद, कार्मिक प्रबंधक रजत जायसवाल, मनीष अंबष्टा, सिविल इंजीनियर मो. यासिर, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरूण कुमार सिंह, सीसीएलसीकेएस के क्षेत्रीय सचिव मधुसूदन सिंह और वालीबॉल प्रतियोगिता के तैयारी समिति के लोगों ने मैदान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसओपी राजीव कुमार ने कहा सीसीएल अंतरक्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराने की जिम्मेवारी अरगड्ड क्षेत्र को मिली है। यह प्रतियोगिता जनवरी में गिद्दी मैदान में कराने का निर्णय लिया गया है। इसलिए मैदान को प्रतियोगित...