रामगढ़, जुलाई 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अरगड़ा पोस्ट ऑफिस में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह हुआ। इसमें बतौर अतिथि एसपीएम कुजू दिलीप कुमार और एसपीएम अरगड़ा विजय कुमार पांडेय शामिल हुए। संयुक्त रुप से सेवानिवृत पोस्टमेन प्रभाष महतो को माला पहनाकर और शॉल ओढ़कार सम्मानित किया। साथ ही उपहार देकर विदाई दी गई। मौके पर अतिथियों ने कहा कि विदाई की बेला दुखदाई होती है। लेकिन सभी को इस बेला से गुजरना पड़ता है। सभी ने प्रभाष महतो का बाकि जीवन उनके परिवार के साथ सुखमय कटे इसकी कामना की। मौके पर अभिजीत सुमन, राजू शर्मा, तिरु पटनायक, मणिभूषण तिवारी, आशीष झा, गौतम बेदिया, प्रकाश यादव, प्रदीप महतो, संटू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...