गिरडीह, मई 6 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र अरखांगो पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 का सामाजिक अंकेक्षण तथा पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सोशल ऑडिट सोसाइटी के तहत किया गया। जानकारी देते हुए बीटीएम रंजीत कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित समयानुसार धनवार प्रखण्ड के अरखांगो पंचायत का सामाजिक अंकेक्षण तथा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पंचायत में चल रहे डोभा, कूप, पशु शेड, आवास निर्माण सहित कुल 28 योजना उभर कर सामने आए। जिसमें दो योजना धरातल पर नहीं पाए गए। जिस मुद्दे व समस्याओं के निष्पादन हेतु पंचायत जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखं...