बक्सर, सितम्बर 12 -- चक्की, एक संवाददाता। गंगा के उफान से अरक-शिवपुर दियारा इलाके में एक बार फिर बाढ़ का पानी घुस गया है। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और फसल बर्बाद हो चुकी हैं। सबसे बड़ी समस्या आवागमन को लेकर है। अरक-चक्की मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ने से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है। मोटरसाइकिल और पैदल चलने वालों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस साल तीसरी बार गंगा का पानी दियारा इलाका में आया है। धान और मक्का की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों ने बताया कि मेहनत और पूंजी दोनों डूब गए। अब उनके सामने रोज़गार और भरण-पोषण की चिंता खड़ी हो गई है। बुजुर्गों का कहना है कि जितिया पर्व के समय गंगा का पानी दियारा में जरूर चढ़ता है। इस बार भी वहीं स्थिति बनी है। पानी गांव और सड़कों ...