बक्सर, अगस्त 11 -- दियारा करीब दस एकड़ धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई मवेशियों को खिलाने के लिए चारे की किल्लत हो गई है फोटो संख्या-10, कैप्सन- सोमवार को अरक-चक्की मार्ग पर जमा बाढ़ के पानी से गुजरता वाहन। चक्की, एक संवाददाता। गंगा नदी के जलस्तर में कमी आनी शुरू हो गई है। लेकिन, प्रखंड का शिवपुर दियारा पानी से लबालब भरा है। अरक-चक्की जाने वाली मुख्य सड़क पर अब भी बाढ़ का पानी चढ़ा है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस इलाके से पानी धीरे-धीरे निकल रहा है। जिससे बाढ़ प्रभावितों को राहत मिलने में अभी समय लगेगा। अरक के किसान नीरज कुमार सिंह, अजय सिंह, महेंद्र सिंह, सूर्यनाथ सिंह और अशोक सिंह ने बताया कि बाढ़ से उनकी करीब दस एकड़ धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसके अलावा मक्का, सब्जियां और मवेशियों का चारा भी पानी मे...