अयोध्या, जनवरी 17 -- सोहावल,संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत जिले भर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन जारी है। शुकवार को अरकुना बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर के पास हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के क्षेत्र प्रचारक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि संघ के स्थापना का सौ साल हो रहा है। इस काल खंड में संगठन ने लोगों को जोड़ने का काम किया। यह संगठन सामाजिक समरसता की पक्षधर है और जाति-पाति,ऊंच-नीच में विश्वास नहीं करता। इसके लिए हिंदुत्व और हिंदुस्तान की एकता प्राथमिकता है। हिंदू समाज में फैल रही विद्वेष की भावना और बच्चों में पनप रहे कुविचारों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को लेकर बड़ी ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में हिंदू सम्मेलन आयोजित क...