जमशेदपुर, जुलाई 23 -- जमशेदपुर।जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, अरका जैन विश्वविद्यालय द्वारा 'नेशनल ब्रॉडकास्टिंग डे मनाया गया। यह दिवस 1927 में ऑल इंडिया रेडियो (तत्कालीन इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी) द्वारा किए गए प्रथम रेडियो प्रसारण की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों और सम्मानित प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विश्वविद्यालय के अपने रेडियो चैनल एजेयू रेडियो तरंग पर "रेडियो कैसे सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देता है और सामाजिक विकास को गति देता है" विषय पर अपने विचार साझा किए। राष्ट्रीय प्रसारण दिवस पर अपने विचार व्यक्त करने का यह सुनहरा अवसर छात्रों और प्राध्यापकों को प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्...