बांका, जून 21 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के आरकट्टा गांव से गुरुवार देर रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की तो वहां एक देसी कट्टा के साथ पांच कारतूस एवं 15 बंदूक के खोखे बरामद किए गए । इस दौरान हथियार रखने के आरोप में गांव के मोहम्मद निजामुद्दीन पिता साजिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया ।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह कार्रवाई अपने मुखबारी के आधार पर की।जैसे ही पुलिस सूचना पर आरोपी के घर के पास पहुंची आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा।इसके बाद पुलिस के जवानों ने उसे खदेड कर पकड़ा । इस दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा कमर में खोसा हुआ पाया गया।जिसके बाद उसकी निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई।घर की तलाशी के दौरान पांच जिंदा कारतूस एवं 15 बंदूक के खोखे भी बरामद किए गए।इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उस...