औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई टोला देवी बिगहा में मारपीट की घटना को लेकर सकलदेव राजवंशी ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। बताया कि आरोपी उसके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की। जब उसकी पत्नी और बेटी बीच में आईं तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की पहचान व पकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...