लखनऊ, जून 22 -- अय्यामे अजा माहे मोहर्रम के इस्तकबाल में इमामबाड़ा अमीर महल रस्सी बटान मौलवीगंज में रविवार से पांच दिवसीय मजलिस का आगाज हो गया। मजलिस को मौलाना अफजल रिजवी ने खिताब किया। मजलिसों का आयोजन अंजुमन कदीम आले इबा ने किया है। अंजुमन रजाए हुसैन की ओर से कर्बला दियानुतदौला में हुई मजलिस को मौलाना अब्बास इरशाद ने खिताब किया। मजलिस के बाद अंजुमन काजमिया आबिदया ने नौहाख्वानी की। मजलिस से पूर्व शायरे अहलेबैत तैयब अब्बास जैदी ने अपने कलाम पेश किए। इमामबाड़ा अस्करी सरफराजगंज में पांच दिवसीय मजलिसें शुरू हो गईं। यहां मजलिस को मौलाना मुस्तफा अली खान ने खिताब किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...