अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या। पहली मोहर्रम से प्रारंभ हुआ कर्बला के 72 शहीदों के गम मनाने का सिलसिला सोमवार को आठ रबीउल अव्वल के अंतिम जुलूस के साथ थम जाएगा। दो माह आठ दिन तक लगातार शोक मनाने के अंतिम दिन सोमवार को सुबह 10 बजे अंजुमने असगरिया के तत्वावधान में आठ रबीउल अव्वल का जुलूस कोठापार्चा स्थित छोटी दरगाह से बरामद होगा। चौक में अपराह्न तीन बजे तक स्थानीय और बाहरी अंजुमने नौहाख्वानी और सीनाजनी करेंगी। शाम को चार बजे इमामबाड़ा ढलान के पास मौलाना सै.अहमद अली आब्दी तकरीर करेंगे। इसके बाद यह जुलूस राठहवली हसन मंजिल पहुंचकर देर शाम को समाप्त होगा। वहीं रविवार की रात 10 बजे इमामबाड़ा जवाहर अली खां के मैदान में अंजुमने आबिदिया के तत्वावधान में आग पर मातम होगा। सोमवार की सुबह की नमाज के बाद छोटी दरगाह से चुप ताबूत का जुलूस निकाला जाएगा।

हिंद...