बोकारो, मई 17 -- श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 के प्रांगण में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैंप का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों के प्रशिक्षणों के साथ अंतिम दिन प्रतिभागी बच्चों के की ओर से बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस समर कैंप में विद्यालय के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्रीष्म अवकाश का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास और उनकी छुट्टियां को मजेदार बनाना है। चार दिवसीय इस प्रशिक्षण सह प्रदर्शनी कार्यक्रम की में गतिविधियों में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक, शतरंज, कैरम, एनिमेशन, गीता चैंटिंग को शामिल किया गया था। जिसमें खेल के विभिन्न विषयों पर विद्यालय के प्रशिक्षित खेल शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को खेल के नियम व उसके विभिन्न विषयों से अवगत कराया गया। नृत्य की विभिन्...