अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या संवाददाता। इनायतनगर थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस तस्कर के कार से 88 पैकेट में रखा करीब 22 लाख का 91.953 किलोग्राम गांजा और वाहन की फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है। सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रतन शर्मा की पुलिस टीम ने एंटी थेफ़्ट सेल की टीम के साथ थाना क्षेत्र के नगरहन का पुरवा स्थित पुलिया के पास एक कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार में आठ बोरियों में 88 पैकेट गांजा,दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 91.953 किलोग्राम और अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रूपये है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम-पता सोनू कुमार पासवान (30 व...