अयोध्या, नवम्बर 21 -- कुमारगंज l पुलिस टीम पर हमले व सर्विस रिवाल्वर लेकर भाग जाने के मामले में पुलिस टीमें 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खाली हाथ है। अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अयोध्या-सुल्तानपुर जनपद की सीमा के हलियापुर थाना क्षेत्र के डोभियारा लाला का पुरवा गांव में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे अयोध्या जिले के कुमारगंज थाने की पुलिस टीम पर हमला हुआ था। जानलेवा हमले के प्रयास में वांछित चल रहे वारंटी आदर्श सिंह पुत्र दशरथ सिंह को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी वारंटी आदर्श सिंह और उसके परिजनों ने धावा बोल दिया था। आदर्श सिंह,दशरथ सिंह व उसके घरवालों ने पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अकील हुसैन,उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यही नहीं दबंग वारंटी व उसक...