अयोध्या, सितम्बर 11 -- भदरसा,संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आनंद कबड्डी एकेडमी एवं बाल कल्याण संस्थान डाभासेमर अयोध्या के द्वारा दो दिवसीय महिला एवं पुरुष प्राइजमनी मंडलीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम डाभासेमर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सदस्य लाल शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें पुरुष वर्ग में 24 टीम एवं महिला वर्ग में आठ टीम प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही टीमों को प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान तक महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में कैश प्राइज की भी व्यवस्था की गई है। दोनों वर्गों में चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी सांत...