अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में विस्फोट के बाद अवैध आतिशबाजी के खिलाफ अभियान जारी है। जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान में पुलिस टीम गांव से शहर तक अवैध आतिशबाजी की तलाश और सुरागरसी में जुटी है। इसी अभियान के तहत शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने रीडगंज क्षेत्र में छापा मारकर अवैध आतिशबाजी की बड़ी खेप पकड़ी है। मौके से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। छापे के बाद मौके पैर हलचल मच गई और घर में मौजूद लोग आतिशबाजी को घर के पीछे फेंकने लगे। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि रीडगंज क्षेत्र में नगर कोतवाली के बगल बिक्री के लिए आतिशबाजी की खेप लाइ गई है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय और चौकी प्रभारियों की टीम बनाकर छापेमारी कराई गई, जिसमें 14 गत्ता अनार, सुतली ब...