अयोध्या, जून 18 -- मवई, संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र में में 11 करोड़ की लागत से दो परियोजनाओं के निर्माण कार्य में देर होने पर विधायक रामचंद्र यादव ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को विधायक ने नौ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बाबा बाजार थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विधायक ने प्रोजेक्ट मैनेजर से जवाब- तलब करते हुए शीघ्र निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत कामाख्या धाम के सुनवा के जंगल में स्थित मेधा ऋषि आश्रम के जीर्णोद्धार के कार्य का जायजा लिया। तीन वर्ष से चल रहे मेधामुनि आश्रम के जीर्णोद्धार कार्य देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने पावर कॉरपोरेशन के एमडी संतोष कुमार से मोबाइल पर वार्ता की और निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...