अयोध्या, फरवरी 22 -- दुखद बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुंधौर के निकट हुआ हादसा सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को बाइक सवार के ओवरटेक करने के दौरान दुघर्टना बीकापुर, संवाददाता। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुंधौर के निकट क्रेटा कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो जाने से घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान घायल युवक को पुलिस एवं जिला पंचायत सदस्य हरीश निषाद ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सा संत कुमार मौर्य ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अयोध्या प्रयागराज लिंक मार्ग जलालपुर माफी नंसा सड़क पर गुंधौर आजाद नगर के निकट रामपुर भगन की तरफ से जलालपुर...