अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या,संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने शुक्रवार को मिल्कीपुर तहसील परिसर में एक पंचायत का आयोजन कर पंचायत में पूर्व में दी गई 12 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने पर विस्तार से चर्चा की। यूनियन के तहसील अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि 23 सितंबर तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है तो 24 सितंबर से मिल्कीपुर तहसील परिसर में अनवरत धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। किसानों की प्रमुख मांगों में आधार कार्ड बनाने और संशोधन का कार्य पूरे जनपद में ठप होने की समस्या शामिल है। उन्होंने प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने की मांग की। इसके अतिरिक्त,मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत किनौली निवासी सुमित्रा पत्नी अमरनाथ और गुरौली फत्ते सिंह निवासी सपना पत्नी पवन कुमार को आवास उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई। एक अन्य ...