अयोध्या, मार्च 1 -- दो दिनों तक तुलनात्मक अध्ययन के बाद बदली जाएगी दर्शन की समयावधि पुलिस प्रशासन के निर्देश के अनुसार फिलहाल दर्शन की निर्धारित अवधि रखी गयी है यथावत राम मंदिर की सुरक्षा के मानक के आधार पर पुन: प्रतिबंधित होंगे दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के सामान अयोध्या, संवाददाता । प्रयागराज के महाकुंभ से पलट दर्शन के श्रद्धालुओं की बाढ़ थमने के बाद शुक्रवार की रात भीड़ का दबाव घट गया। यही कारण है कि मौनी अमावस्या के पहले से मध्यरात्रि 12 बंद होने वाला राम मंदिर का पट 10.45 बजे ही बंद हो गया। रात्रि 10.30 बजे के बाद दर्शन की लाइन में श्रद्धालु नहीं रहे और सन्नाटा पसरा गया। इसके चलते दर्शन की समयावधि में बदलाव की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई लेकिन मौके पर मौजूद आईजी प्रवीन कुमार ने दो दिन यथावत व्यवस्था लागू रहने का निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी आश...