अयोध्या, जून 28 -- निर्माण अपडेट विराजमान रामलला के अस्थाई मंदिर को स्थायित्व प्रदान करने के लिए पुराने ढांचे को जा रहा हटाया 25 मार्च 2020 से 22 जनवरी 2024 तक विराजमान रामलला की पूजा-अर्चना के कारण जागृत स्थल पर रामलला की स्मृति में नया पूजित स्थल बनाया जाएगा अयोध्या, संवाददाता। श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के अस्थाई मंदिर को तोड़कर नये रूप में संरक्षित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी और विदेशी सागौन की लकड़ी से निर्मित इस अस्थाई मंदिर के ढांचे को हटाया जा रहा है। ढांचा हटाने के पहले यहां विराजित हनुमान जी के श्रीविग्रह को यज्ञमंडप में प्रतिष्ठित कर उनका पूजन हो रहा है। इस बीच रामलला के भोग के लिए इस अस्थाई मंदिर में स्थापित सीता रसोई फिलहाल नहीं हटाई गई है लेकिन जल्द ही इस रसोई को भी यथोचित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। ...