अयोध्या, अप्रैल 26 -- श्वेत संगमरमर की एक शिला पर निर्मित राम दरबार का विग्रह जयपुर से लाया गया अयोध्या इसके साथ परकोटा से सम्बन्धित छह मंदिरों की मूर्तियां भी लाई गयी, इनमें शिवालय में स्थापित होने वाले भगवान नर्वदेश्वर भी शामिल राम मंदिर के लोअर प्लिंथ व परकोटे की दीवारों पर अलग-अलग म्यूरल पेंटिंग का काम भी जारी अयोध्या। कमलाकान्त सुन्दरम राम मंदिर निर्माण का लक्ष्य बड़ा था और चुनौतियां भी कम नहीं थी। फिर भी रामलला की कृपा ऐसी रही कि अनेकानेक चुनौतियों से गुजरते हुए राम मंदिर अब अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। चंद महीनों में राम मंदिर तो पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि परिसर के भी अधिकांश निर्माण कार्य पूरे हो चुके होंगे। 22 जनवरी 2024 को जब रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी तो राम मंदिर का निर्माण अधूरा था। प्रथम तल पर र...