अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आलोक सिंह रोहित ने कहा कि खेलों में हार-जीत से अधिक खेल भावना महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के दौरान,उत्कर्ष सिंह के नेतृत्व में कृष्णा हाउस की टीम ने कबड्डी के फाइनल मुकाबले में गोदावरी हाउस को 50-32 से हराया। शॉट पुट स्पर्धा में कक्षा सात के मोहम्मद अर्श ने 9.55 मीटर गोला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ के मोहम्मद समीर 8.50 मीटर के साथ दूसरे और कक्षा सात के आयुष तिवारी 8.29 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य पीके सिंह ने खेल प्रतियोगिता का संचालन तथा अ...