बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती। हाईवे पर छावनी थानाक्षेत्र के जमौलिया गांव के सामने हुए हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा डिवाइटर के कट पर साइकिल से हाईवे पार करते समय हुआ। हादसे में मझौवा दूबे निवासी रामनरायन (65) की मौत हो गई। हालांकि रामनरायन दूबे को लेकर स्थानीय लोग सीएचसी पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मझौवा दूबे निवासी रामनरायन दूबे किसी कार्य से अपनी साइकिल लेकर जा रहे थे। जमौलिया गांव के पास हुए डिवाइडर पर कट से वह अपनी साइकिल लेकर हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान वहां से अज्ञात डीसीएम गुजरी और उन्हें ठोकर मार दिया। हादसा होता देख स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़े। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्त...