अयोध्या, नवम्बर 28 -- सोहावल,संवाददाता। तहसील क्षेत्र में रौनाही-ड्योढ़ी बाजार संपर्क मार्ग पर बभनियांवा चौराहा के पास स्थित एक धर्मस्थल का मुद्दा फिर से गरमा गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के इस धर्मस्थल को अवैध बताते हुए साधु-संतों ने सड़क की जद में आ रहे इस धर्मस्थल को हटाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया। एसडीएम ने वार्ता में रविवार को संबंधित स्थल की पैमाइश कराने का आश्वासन दिया है। इसके पूर्व उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता से भी बात की। तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़े साधु-संत ने शुक्रवार को धरना शुरु कर दिया है। मामले की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता विकल्प कनौजिया और तहसीलदार प्रद...