अयोध्या, जुलाई 24 -- अयोध्या,संवाददाता। इनायत नगर थाना क्षेत्र के मीठे गांव स्थित एनएचएआई टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा क्षेत्रवासी ग्रामीणों से बैरियर लगाए जाने में अनापत्ति संबंधी शपथ पत्र 'एफिडेविट पर हस्ताक्षर बनाए जाने की बात को लेकर क्षेत्रवासी ग्रामीण भाग खड़े हुए। कुचेरा बाजार पहुंचे ग्रामीणों ने अवैध बैरियर को लेकर गाड़े गए पिलर स्थल पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्थानीय तहसील प्रशासन पर टोल कर्मियों के प्रभाव में आकर अवैध बैरियर लगवाए जाने का आरोप जड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठे गांव के पास टोल स्थापित किया गया है,जहां से होकर वाहन अयोध्या की ओर प्रवेश करते हैं। टोल केंद्र से 2 किलोमीटर पहले स्थित कुचेरा बाजार से एक राजकीय राजमार्ग पिपरी जलालपुर होते हुए अंबेडकर नगर...